Download Neha Kakkar & Tony Kakkar - Oh Humsafar MP3 free only at Ultra Musicas. Neha Kakkar & Tony Kakkar - Oh Humsafar released on album Oh Humsafar in 2018 by Neha Kakkar & Tony Kakkar. You can download songs Neha Kakkar & Tony Kakkar - Oh Humsafar MP3 through download button below.
Title | Oh Humsafar |
---|---|
Artist | Neha Kakkar & Tony Kakkar |
Album | Oh Humsafar |
Year | 2018 |
Duration | 5:30 |
File Size | 5.04 MB |
File Type | MP3 |
Audio Summary | 44100 Hz, stereo, s16p, 192 kb/s |
Source | YouTube Music |
song lyrics Neha Kakkar & Tony Kakkar - Oh Humsafar
मेरे तो सारे सवेरे
बाहों में तेरी ठहरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ ढल रही है
मेरे तो सारे सवेरे
बाहों में तेरी ठहरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ ढल रही है
थोड़ा सा भी शक़ ना करना
तुमसे मेरा जीना मरना
तुम चल रहे हो तो सांसें
मेरे साथ चल रहीं हैं
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूं करीब से
आँखों को ये राहतें
मिलती हैं नसीब से
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूं करीब से
आँखों को ये राहतें
मिलती हैं नसीब से
बाजुओं में तुम मुझे
बेतहाशा घेरे हो
कल की फिकर है किसको
तुम अभी तो मेरे हो
मैं सिर्फ तेरा रहूँगा
तुझसे है वादा ये मेरा
तू मांग ले मुस्कुरा के
मेरा प्यार हक़ है तेरा
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
हां आ आ
हां आ आ
आजा ज़िन्दगी तुझसे
आधी आधी बांट लूं
मेरी सुबह तू जी ले
तेरी शब मैं काट लूं
आजा ज़िन्दगी तुझसे
आधी आधी बांट लूं
मेरी सुबह तू जी ले
तेरी शब मैं काट लूं
और कुछ खुदा ना दे
तो भी उसको माफ़ी है
प्यार तेरा मिल गया
सिर्फ इतना काफी है
चाहे जहाँ से चलूँ मैं
तुझपे ही आके रुकूँ मैं
अब दिल में रख ना सकूँगा
कोई दूसरा जूनून मैं
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त मैं तेरा हुआ